पंजाब में जन्मे प्रताप फ़ौज़दार वैसे तो एक इंजीनियर हैं पर उनकी पहचान एक कॉमेडी स्टार तथा कवि के रूप में है | उनकी पहचान एक लाफ्टर स्टार के रूप में की जाती है | उन्होंने “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में अपनी कॉमेडी और ह्यूमर का लोहा मनवाया और विजेता बनकर सुर्खियों में आ गए | प्रताप फ़ौज़दार के अंदर कवि और कॉमेडियन दोनों ही तरह की टैलेंट होने की वजह से, वे स्टेज पर बहुत फेमस हो गए | आज प्रताप फ़ौज़दार का नाम बड़े इज्जत से ली जाती है, कवि सम्मलेन में उनकी उपस्थिति की जानकारी मात्र से भीड़ बढ़ जाती है | कहते हैं की जबतक वे स्टेज पर होते हैं पब्लिक में ठहाके और तालियों की गूँज बानी रहती है |
कॉर्पोरेट इवेंट हो, राष्ट्रीय पर्व पर आयोजन हो या कॉलेज इवेंट, आज प्रताप फ़ौज़दार की डिमांड हर मौके पर है | प्रताप फ़ौज़दार “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में “शेखर सुमन” और “नवजोत सिंह सिधु” के चहेते बन गए थे | इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर कई टीवी शो में नजर आए जैसे “लाफ्टर नाइट्स”, “कॉमेडी सर्कस”, “जस्ट लाफ बाकी माफ़”, “Comedy King The Real Muqabla Pakistan vs India on ARY Pakistan” और फ़ौज़दार होशियार |
आज कवि सम्मलेन और कॉमेडी शो इवेंट्स सबसे ज़्यादा डिमांड में है और ऐसे महान हस्ती का आपके स्टेज पर होना शो को कितना फेमस बना सकता है इसका अंदाज़ा भी नहीं लगायी जा सकता | प्रताप फ़ौज़दार को अपने कवी सम्मलेन में बुलाने के लिए संपर्क करें आपका पूरा सहयोग किया जाएगा |
1 Comment
Sir main ek chota kavi hu mujhe bas stage per ek mauka dijiye taki main apni unchai tak ja saku
Rasta dikhaye manjil dhund lunga
Gane ka mauka dijiye mahfil dhund lunga.